Pilibhit News: जमीन के विवाद में घर में घुसकर मारपीट, सामान तोड़ा
बीसलपुर। गांव पकड़िया बिंदुआ में शुक्रवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने ग्रामीण की पिटाई की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पौड़िया बिंदुआ निवासी अनिल कुमार ने बताया कि गांव के विजयपाल से उसका काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को वह अपनी जमीन पर दीवार बना रहा था। विजयपाल ने यह कहकर आपत्ति कर दी, कि जिस जगह पर दीवार बनाई जा रही है वह उसकी है। इसी पर दोनों में विवाद होने लगा। आरोप है कि विजयपाल अपने कई साथियों को लेकर अनिल के घर में घुस गया। हमलावरों ने अनिल और उनके घर वालों से गाली गलौज कर मारपीट की। घर में तोड़फोड़ करते हुए गेट और कुर्सियां तोड़ डालीं। शोर सुन तमाम लोग एकत्र हो गए। तभी हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि अनिल की तहरीर पर घर में घुसकर बलवा करने, गाली गलौज और तोड़फोड़ की रिपोर्ट गांव निवासी विजयपाल, सतपाल, सोनू, नन्हे , शुभ , सूरज और अतुल के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:44 IST
Pilibhit News: जमीन के विवाद में घर में घुसकर मारपीट, सामान तोड़ा # #Crime #SubahSamachar