Pilibhit News: बाइक चुराते दो दबोचे, भीड़ ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

पीलीभीत। जिला अस्पताल परिसर से शुक्रवार को दो युवकों को बाइक चुराते लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवकों को भीड़ से छुड़वाकर कोतवाली ले गई। सदर कोतवाली के मोहल्ला फीलखाना निवासी परवेज बिजली मिस्त्री है। शुक्रवार को अस्पताल की बिजली सही करने आया था। बाइक पर्चा काउंटर के पास खड़ी कर दी। लोगों के अनुसार दो युवक बाइकों में चाबी लगाकर देख रहे थे। जब परवेज की बाइक में चाबी लग गई, तो दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर ले जाने लगे। इसी दौरान सामने पार्क की सफाई कर रहे कर्मचारी ने परवेज की बाइक को पहचान लिया। उसे दोनों पर बाइक चोरी करने का शक हुआ, तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर भीड़ ने दोनों युवकों को दबोच लिया। परवेज भी मौके पर आ गया। उसने दोनों को अंजान बताया। इस पर भीड़ ने बाइक चोरी करने पर दोनों की पिटाई शुरू कर दी। किसी ने मामले की सूचना कोवताली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि दोनों ने पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: बाइक चुराते दो दबोचे, भीड़ ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा # #Crime #SubahSamachar