Pilibhit News: फंदे से लटका मिला किसान का शव, हत्या का आरोप

बीसलपुर। गांव बैरा निवासी दिव्यांग विजय शर्मा (45) का शव गांव के बाहर बृहस्पतिवार को सुबह शीशम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने गांव के तीन लोगों पर हत्याकर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गांव बैरा निवासी सुशील शर्मा ने बताया कि उसका छोटा भाई विजय शर्मा दिव्यांग और अविवाहित है। खेतीबाड़ी का काम करता है। बुधवार रात दस बजे खाना खाने के बाद गेहूं की फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। खेत में बने मचान पर उसे सोना था। बृहस्पतिवार को सुबह जब काफी देर तक विजय घर नहीं आया, तब उनका भतीजा विशाल खेत पर उसे देखने गया। खेत के पास सड़क पर खड़े शीशम के पेड़ से उसने विजय का शव फंदे से लटका देखा, तो घर आकर पूरे मामले की जानकारी दी। परिवार के अलावा गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कोतवाल प्रवीण कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव उतरवाकर सील करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। सुशील ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों से उसके भाई का विवाद हो गया था। उन लोगों ने विजय को देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि उन्हीं लोगों ने विजय की हत्या कर दी और आत्महत्या दर्शाने के लिए शव फंदे से लटका दिया। परिवार के लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। ----परिवार की ओर से तीन लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।- प्रवीण कुमार, प्रभारी निरीक्षक, बीसलपुरयुवती ने फंदे से लटकर दी जान - पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टमसंवाद न्यूज एजेंसीपीलीभीत। पौटाकलां निवासी नाजरीन (18) ने बृहस्पतिवार शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया। पौटा कलां निवासी इकबाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री नाजरीन पर ऊपरी हवा का चक्कर था। जिससे उसकी पुत्री डिप्रेशन में रहने लगी। बृहस्पतिवार शाम वह दुकान पर था। उसकी दो पुत्री यासमीन, अमरीन व पत्नी अन्नो बाहर आंगन में खाना बना रहीं थीं। पुत्री नाजरीन कमरे में अंदर थी। जब दूसरी पुत्री कमरे में अंदर सामान लेने गई, तो नाजरीन को दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका देख चीख पड़ी। पत्नी और दोनों पुत्रियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचा, तो नाजरीन की मौत हो चुकी थी। इसी दौरान मोहल्ले के काफी लोग इक्ट्ठा हो गए। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: फंदे से लटका मिला किसान का शव, हत्या का आरोप # #Crime #SubahSamachar