Crime Queens On OTT: शबाना के तिलिस्म का सबसे बड़ा इम्तिहान, डब्बा कार्टल से पहले की ये हैं क्राइम क्वीन्स

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही सीरीज'डब्बा कार्टल'के ट्रेलर को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया है। सीरीज में हालांकि शबाना आजमी जैसी दिग्गज अदाकारा हैं जिनकी विनय शुक्ला निर्देशित क्राइम फिल्म'गॉड मदर'ने खूब सारे इनाम जीते हैं। लेकिन,'गॉड मदर'का उनका ये दूसरा अवतार उतना रोचक बनता इसलिए भी नजर नहीं आ रहा क्योंकि इस सीरीज में अपराध का ताना बाना बुनने की असल जिम्मेदारी शालिनी पांडे और उनकी टीम की नजर आ रही है। आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में जिनमें अपराध का खेल महिला किरदारों ने खेला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Crime Queens On OTT: शबाना के तिलिस्म का सबसे बड़ा इम्तिहान, डब्बा कार्टल से पहले की ये हैं क्राइम क्वीन्स #WebSeries #National #DabbaCartel #Cartel #Aarya #KillerSoup #Mai #SaasBahuAurFlemingo #Human #SubahSamachar