Crime: NDPS एक्ट में गिरफ्तार युवक की पिटाई नहीं करने की मांगी रिश्वत, 30 हजार लेते हुए SHO का रीडर गिरफ्तार
बीकानेर में रिश्वतखोरी के मामले में पुलिस अब आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी छानबीन कर रही है। वहीं, इस मामले में नयाशहर थानाधिकारी से भी पूछताछ हो सकती है। फिलहाल, एसएचओ से कोई पूछताछ नहीं हुई है। दरअसल, नयाशहर थाने की हिरासत में प्रदीप नामक युवक बंद है। उस पर नशे का अवैध व्यापार करने का आरोप है। कोटगेट थाने में मामला दर्ज है, लेकिन जांच नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के पास है। इसी कारण नयाशहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के सीआई आनन्द मिश्रा ने बताया, हिरासत में किसी तरह परेशान नहीं करने और उसके हिसार में बैठे भाई रविंद्र का नाम नहीं लेने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। कांस्टेबल बुद्धराम बिश्नोई के फोन से प्रदीप के भाई को कई बार कॉल किया गया। उससे पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग रखी गई। इस पर रविंद्र ने अपने दोस्त अक्षय चौधरी को बोला, जिसने एसीबी को इस संबंध में शिकायत दी। रविवार को ही एसीबी को शिकायत मिली, तब तक पांच हजार रुपये दिए जा चुके थे। शेष तीस हजार रुपये अब दिए जाने थे। इस पर एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद सोमवार को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते बुद्धराम को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ के पास है जांच जिस मामले में एसीबी ने कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है, उसकी जांच नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के पास है। ऐसे में इस मामले में अब वेदपाल से भी पूछताछ हो सकती है। अब तक वेदपाल से इस रिश्वत प्रकरण का कोई संपर्क सामने नहीं आया है। थानाधिकारी के नाम पर रिश्वत की मांग हो सकती है, लेकिन सीधे-सीधे थानाधिकारी की भूमिका अब तक सामने नहीं आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 17:59 IST
Crime: NDPS एक्ट में गिरफ्तार युवक की पिटाई नहीं करने की मांगी रिश्वत, 30 हजार लेते हुए SHO का रीडर गिरफ्तार #CityStates #Rajasthan #बीकानेरन्यूज #राजस्थानन्यूज #क्राइमन्यूज #रिश्वतखोरी #नयाशहरथानाबीकानेर #एनडीपीएसएक्ट #क्राइमइनबीकानेर #BikanerNews #RajasthanNews #CrimeNews #Bribery #NayashaharPoliceStationBikaner #NdpsAct #CrimeInBikaner #SubahSamachar