Farrukhabad News: प्रेमी युगल ने निगला जहर, युवक की मौत
फर्रुखाबाद। कई सालों से बंद पड़े मकान में प्रेमी युगल ने जहर निगल लिया। बेहोशी की हालत में दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवती की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया है। फतेहगढ़ कोतवाली की सरह चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी रोहित कुशवाह (20) का परिवार की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार तड़के से रोहित और युवती घर से लापता हो गए। सुबह करीब साढ़े 11 बजे रोहित के परिजन उनके बंद पड़े मकान में देखने गए। वहां रोहित और युवती बेहोशी की हालत में पड़े मिले। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। युवती के नाक और मुंह से काफी खून आने से रेफर कर दिया। रोहित के बहनोई करन कुशवाह ने बताया कि गुरुवार को वह उनके यहां गया था। वहां कुछ नहीं बताया। बहन से कुछ रुपये मांगे थे। रोहित चार भाइयों में सबसे छोटा था।सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने युवती के साथ मौजूद उसकी मां से जानकारी की। महिला दरोगा ने युवती से भी बातचीत करने का प्रयास किया। मां ने बताया कि उसे कुछ नहीं पता। बेटी ने भी कभी कोई बात नहीं बताई। सीओ सिटी ने बताया कि प्रेमी युगल ने जहर खाया है। युवक की मौत हो गई और युवती का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:41 IST
Farrukhabad News: प्रेमी युगल ने निगला जहर, युवक की मौत #Crime #UpNews #FarrukabadNews #Farrukabad #SubahSamachar