Farrukhabad News: बंदी के दिन शराब बेचते दो गिरफ्तार, 70 पौआ बरामद
कमालगंज। गणतंत्र दिवस पर बंदी के बावजूद खुदागंज व रजीपुर में शराब बेच रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर शराबबंदी थी। पुलिस को सूचना मिली कि रजीपुर गांव में ठेके के पास अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। खुदागंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने दोपहर करीब डेढ़ बजे टीम के साथ छापा मारा। ठेका के पास एक दुकान में शराब बेच रहे गांव चौपेड़ा निवासी रमेश चंद्र को पुलिस ने 40 पौआ शराब व बिक्री के 225 रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे खुदागंज में बंद ठेका के पीछे अधिक दाम में शराब बेच रहे गांव निवासी आदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आदेश के पास से 30 पौआ शराब व 12 सौ रुपये बिक्री के बरामद किए गए। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि वह 10 रुपये अधिक दाम पर शराब बेच रहे थे। थाने लाकर चौकी प्रभारी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:44 IST
Farrukhabad News: बंदी के दिन शराब बेचते दो गिरफ्तार, 70 पौआ बरामद #Crime #UpNews #FarrukabadNews #Farrukabad #SubahSamachar