Farrukhabad News: सिरमौरा नाले में मिला अधेड़ का शव, कोहराम
फर्रुखाबाद। 12 दिन पूर्व घर से लापता अधेड़ का शव पड़ोसी गांव के नाले से बरामद हुए। प्रधान की सूचना पर पुलिस ने शव निकलवा कर शिनाख्त कराई। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताए जा रहे हैं। मऊदरवाजा थाने के गांव बीसलपुर तराई निवासी देवेश कुमार चतुर्वेदी ने 26 दिसंबर को थाने में पिता सुधीर कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन कई दिन से आसपास और रिश्तेदारी में खोज रहे थे। पड़ोस के ही गांव सिरमौरा तराई के प्रधान रामलड़ैते ने सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस के गांव के नाले में शव पड़े होने की सूचना दी। इस पर पहुंचे दरोगा सुहेल खान ने शव को निकलवाया। पुलिस ने देवेश को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। शव सुधीर कुमार का होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देवेश ने बताया कि पिता मानसिक रूप से कमजोर थे। वे खेतीबाड़ी करते थे। सुधीर की पत्नी शोभारानी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों को किसी पर शक नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:38 IST
Farrukhabad News: सिरमौरा नाले में मिला अधेड़ का शव, कोहराम #Crime #UpNews #FarrukhabadNews #Farrukhabad #SubahSamachar