Farrukhabad News: शीशा व्यवसायी का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी

फर्रुखाबाद। लखनऊ में शीशे की फैक्ट्री चला रहे युवक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। उसके बाद पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 22 जनवरी की है।मऊदरवाजा थाने के गांव रसीदपुर निवासी अमन खां (22) लखनऊ में शीशा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। उसकी तीन माह पहले शादी हुई थी। वे करीब 15 दिन पहले घर आए थे। 22 जनवरी की शाम पांच बजे अमन के चाचा फैसल उसे जसमई चौराहे तक बाइक से छोड़कर आए थे। अमन के पिता शकील खां ने रात साढ़े नौ बजे फोन पर बात की, तो उसने कानपुर पहुंचने की बात बताई। इसके बाद अमन का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। दूसरे दिन भी वह लखनऊ नहीं पहुंचा, तो चिंता हुई। 23 जनवरी से शकील के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबरों से अमन के बदले पांच लाख रुपये देने की मांग की जा रही है। इससे परेशान पिता ने मऊदरवाजा थाने में अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: शीशा व्यवसायी का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी #Crime #UpNews #FarrukhabadNews #Farrukhabad #SubahSamachar