Farrukhabad News: युवक ने गले में फंदा कसकर जान दी
अमृतपुर। क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी वैंकटेश्वर दयाल के भाई रामकिशोर(35) ने शुक्रवार शाम खेत में खड़े गूलर के पेड़ पर रस्सी से गले में फंदा लगा लिया। काफी देर तक रामकिशोर के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान खेत में वह फंदे से लटके मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरा। थानाध्यक्ष संत प्रकाश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:47 IST
Farrukhabad News: युवक ने गले में फंदा कसकर जान दी #Crime #UpNews #FarrukhabadNews #Farrukhabad #SubahSamachar