Farrukhabad News: मकान के ताले तोड़कर ढाई लाख की नगदी व जेवर चोरी
नवाबगंज। मकान के ताले तोड़कर चोर ढाई लाख के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। ग्रामीण की सूचना पर गृहस्वामी मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। थाना क्षेत्र के गांव सहसा जगदीशपुर निवासी योगेंद्र सिंह गंगवार बच्चों को पढ़ाने के लिए फर्रुखाबाद में किराये के मकान में रहते हैं। गांव के मकान में ताला पड़ा हुआ था। 25 जनवरी की रात को चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे, अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर चोर पचास हजार रुपये, सोने की दो चेन, एक जोड़ी टॉप्स, चांदी के पचास सिक्के, चांदी की प्लेट चोरी कर ले गए। 26 जनवरी की सुबह गांव के लोगों ने मकान का ताला टूटा देखकर योगेंद्र को सूचना दी। योगेंद्र परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को चोरी की जानकारी देकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:47 IST
Farrukhabad News: मकान के ताले तोड़कर ढाई लाख की नगदी व जेवर चोरी #Crime #UpNews #FarrukhabadNews #FarrukhabdNews #SubahSamachar