Panipat News: घर पर फायरिंग करने के आरोपी बदमाश गिरफ्तार
पानीपत। सीआईए-3 की टीम ने दीनानाथ कॉलोनी में ई-रिक्शा चालक के घर पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को सोमवार शाम सेक्टर-25 जिमखाना के पास खाली मैदान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों जावा कॉलोनी निवासी आकाश व इंद्रा कॉलोनी निवासी पिंकू के कब्जे से पांच देसी पिस्तौल, छह कारतूस व एक खोल बरामद किया। आरोपियों ने 50 हजार की रंगदारी के लिए दबाव बनाने के लिए फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। सीआईए-3 प्रभारी विजय ने बताया कि 9 सितंबर को तहसील कैंप थाना क्षेत्र में दीनानाथ कॉलोनी में मोहन उर्फ शिव के घर पर दो युवकों ने फायरिंग की थी। मोहन का आरोप था कि वारदात से एक सप्ताह पहले उसके व्हाट्सएप पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले आरोपी ने 50 हजार की मांग की थी। पैसे न देने पर मारने की धमकी दी गई थी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 03:24 IST
Panipat News: घर पर फायरिंग करने के आरोपी बदमाश गिरफ्तार #CriminalAccusedOfFiringAtHouseArrested #SubahSamachar