Shahjahanpur News: दोस्त की बाइक, नकदी ले जाने वाला अपराधी गांजे के साथ गिरफ्तार
बाइक, मोबाइल, नकदी भी बरामद, भेजा गया जेलसंवाद न्यूज एजेंसीपुवायां। जेल में दोस्ती के बाद पुवायां के मित्र हरदोई के माइकल तिवारी की बाइक, नकदी, मोबाइल ले जाने के आरोपी गांव नाहिल निवासी नीरज शुक्ला को पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। हरदोई के थाना पाली के गांव सिंगुलापुर सूरापुर निवासी माइकल तिवारी निगोही क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में शाहजहांपुर जेल में बंद था। गांव नाहिल का नीरज शुक्ला भी ऑर्म्स एक्ट के मामले में जेल में था। जेल में दोनों में दोस्ती हो गई। माइकल तिवारी चार दिन पहले और नीरज दो दिन पहले जेल से छूटे थे। इसके बाद से दोनों साथ घूम रहे थे। 22 नवंबर की शाम नीरज पुवायां से माइकल को चकमा देकर उसकी बाइक, मोबाइल और नकदी लेकर भाग गया। माइकल तिवारी की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस नीरज की तलाश में जुटी थी। दरोगा ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर गांव नाहिल से मझरा मार्ग पर बाइक से जा रहे युवक को रोका गया। युवक ने अपना नाम नाहिल निवासी नीरज शुक्ला बताया। नीरज ने स्वीकार किया कि उसके पास गांजा है। इसके बाद सीओ प्रवीण मलिक भी घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की तलाश कराई तो उसकी जैकेट से पॉलीथिन में एक किलो 72 ग्राम गांजा बरामद हुआ। नीरज के पास से एक मोबाइल, बाइक और 14 सौ रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह गांजा ट्रक चालक आदि को बेचता है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि नीरज के पास से बरामद बाइक माइकल तिवारी की है। नीरज तिवारी का चालान कर दिया गया है। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है। --नीरज पर दर्ज हैं 18 मुकदमेनीरज शातिर अपराधी है। नीरज पर पहला मुकदमा वर्ष 2017 में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुवायां थाने में दर्ज हुआ था। इसके बाद से उस पर ऑर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, दहेज उत्पीड़न के 18 मुकदमे पुवायां, निगोही, रामचंद्र मिशन और बंडा थानों में दर्ज हैं। --चेकिंग के दौरान नीरज शुक्ला पकड़ा गया है। नीरज के पास से माइकल तिवारी की बाइक बरामद हुई है। वह गांजा बेचने जा रहा था। गांजा भी बरामद हुआ है। - प्रवीण मलिक, सीओ पुवायां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:31 IST
Shahjahanpur News: दोस्त की बाइक, नकदी ले जाने वाला अपराधी गांजे के साथ गिरफ्तार #CriminalCarryingFriend'sBike #CashArrestedWithGanja #SubahSamachar
