वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल
वाराणसी जिले में सर्राफा कारोबारी के कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर जेवरात लूटने वाले गिरोह का एक बदमाश बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आपरेशन चक्रव्यूह के तहत जांच के दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। आशंका होने पर जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस और बदमाश के बीच चार राउंड फायरिंग हुई। यह है पूरा मामला लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से एक बाइक और पिस्टल के साथ ही मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 09:52 IST
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiCrimeNews #CrimeNewsInHindi #SubahSamachar