Bihar News: मसौढ़ी से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में मसौढ़ी से पटना लौट रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। रामकृष्ण नगर का रहने वाला है घायल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल युवक की पहचान शेखपुरा रामकृष्ण नगर निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई है। पटना-डोभी रोड पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम मामले की जानकारी देते हुए मसौढ़ी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कन्हैया कुमार ने बताया कि सोनू कुमार अपने साथी आलोक कुमार (निवासी परसा बाजार) के साथ मोटरसाइकिल से मसौढ़ी से पटना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पटना-डोभी रोड पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी उनके नजदीक पहुंचे और सोनू कुमार को गोली मार दी। अपराधी मौके से फरार एसडीपीओ के अनुसार, गोली सोनू कुमार के सिर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल युवक के साथी ने घटना की सूचना धनरूआ थाना को दी। ये भी पढ़ें:घर से झगड़ा कर आत्महत्या करने पहुंची थी महिला, अज्ञात युवक ने झांसे में फंसा रेड लाइट एरिया में बेचा पुलिस ने क्या बताया पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल से एक पिस्टल का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक को गोली क्यों मारी गई। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मसौढ़ी से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #PatnaNews #पटना #फुलवारीशरीफ #PhulwariSharif #मसौढ़ी #Masaurhi #SubahSamachar