Khandwa News: मौलाना के कमरे से 19 लाख के नकली नोट बरामद, मालेगांव कनेक्शन से पुलिस में हड़कंप

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम एक मौलाना के कमरे से लाखों के नकली नोट बरामद किए गए। अब खंडवा पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मालूम चला है कि आरोपी मौलाना पड़ोसी जिले बुरहानपुर के हरिपुरा का स्थायी निवासी होकर लूट और चोरी जैसे अपराधों का हिस्ट्रीशीटर निगरानी सुदा बदमाश था। जिसके चलते जब बुरहानपुर में उसे किसी मस्जिद या मदरसे में कोई काम नहीं मिला, तो वह खंडवा जिले के ग्रामीण अंचलों की मस्जिद में खुद को नेक और परहेजदार बताते हुए बच्चों को मदरसा पढ़ाने के साथ ही इमामत का काम करने लगा था। बता दें कि आरोपी मौलाना को 29 अक्तूबर से महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस रिमांड लेकर नकली नोटों से जुड़ी पूछताछ कर रही है। तो वहीं अब खंडवा पुलिस भी आरोपी को पूछताछ के लिए खंडवा ला सकती है, जिसके बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम मछोण्डी रैयत और पेठिया में सोशल मीडिया पर चल रही महाराष्ट्र के मालेगांव की एक न्यूज़ रविवार को जमकर वायरल हुई। इस खबर में दो आरोपियों को करीब 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ मालेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निवासी थे, लेकिन इनमें से एक आरोपी जुबेर पिता अशरफ अंसारी बीते तीन माह से ग्राम पेठिया में ही रहकर इमामत का काम कर रहा था। ये भी पढ़ें-इंदौर के राजवाड़ा पर मना भारत की जीत का जश्न, क्रिकेटप्रेमियों ने मनाई दीपावली बता दें कि गांव में मस्जिद तामीरी का काम चल रहा है, जिसके चलते अस्थाई तौर पर गांव के इमामबाड़ा को मस्जिद के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां आरोपी मौलाना जुबेर ग्रामीणों को 12 हजार रुपये महीने की नौकरी पर नमाज पढ़ाता था। तो वहीं इमामबाड़े की छत पर बने एक कमरे में आरोपी को रहने के लिए जगह दी गई थी। इसके साथ ही आरोपी जुबेर गांव के बच्चों को मदरसा भी पढ़ाता था, लेकिन बीते तीन माह में आरोपी जुबेर करीब 17 बार परिजनों का इलाज करने के बहाने छुट्टी लेकर गायब हुआ था। इसी बीच 26 अक्तूबर को भी वह अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर गांव से गायब हुआ था और 29 अक्तूबर को मालेगांव पुलिस ने उसे नकली नोटों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं रविवार को जब यह खबर ग्रामीणों को लगी तो मुस्लिम समाजजन ने तुरंत जावर थाना पुलिस को जानकारी देकर आरोपी के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान कमरे में रखे एक बैग से 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए। इसके साथ ही नोट काटने का एक कटर भी जब्त हुआ। इधर आरोपी मौलाना जुबेर के कमरे से भारी संख्या में नकली नोट बरामद होने पर गांव वाले भी सन्न रह गए। ग्रामीणों के अनुसार मौलाना सभी से मिलजुल कर रहता था और सभी को नेकी की बातें बताता था, लेकिन वह खुद इतने बुरे कामों में लिप्त था, इसका गांव वालों को अंदाजा भी नहीं था। उसने पूरे गांव वालों के साथ धोखा किया है, जिसको लेकर उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इधर खंडवा एएसपी महेंद्र तारणेकर के अनुसार एक न्यूज़ वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने जावर थाना पुलिस को जानकारी दी थी। जिस पर आरोपी के कमरे की तलाशी ली गई। वहां से 19 लाख से अधिक के नकली नोट बराबर हुए हैं। इस मामले में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और महाराष्ट्र पुलिस से भी संपर्क कर आगे की जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa News: मौलाना के कमरे से 19 लाख के नकली नोट बरामद, मालेगांव कनेक्शन से पुलिस में हड़कंप #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaFakeNotes #MaulanaZuberAnsari #JawarPoliceStation #MalegaonPolice #BurhanpurHistory-sheeter #FakeNoteCase #SubahSamachar