Siddharthnagar News: संकट खत्म, दो माह बाद अब फिर शुरू होंगे ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में करीब दो माह बाद अब ऑपरेशन शुरू होगा। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि ऑपरेशन बंद होने के कारण मरीजों को रेफर किया जा रहा था। कुछ लोग गोरखपुर और लखनऊ में ऑपरेशन कराने जा रहे थे, जबकि कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में जेब ढीली करनी पड़ रही थी। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सौरव चतुर्वेदी के हादसे में घायल होने के बाद ऑपरेशन बंद हो गए थे, जबकि अब बस्ती निवासी एनेस्थिसिया के डॉ. अखिलेश का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। अब यहां ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। मेडिकल कॉलेज में इकलौते एनेस्थिसिया विशेषज्ञ होने के कारण स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में ही ऑपरेशन हो रहे थे। अब एक और विशेषज्ञ की तैनाती हो जाएगी तो आर्थो एवं सर्जरी विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ जाएगी। जनरल सर्जरी व आर्थो विभाग में रविवार को मात्र 11 मरीज भर्ती थे, क्योंकि ऑपरेशन के केस रेफर किए जा रहे थे।मेडिकल कॉलेज की ओटी में दो माह पहले प्रतिदिन 20 से 25 मरीजों का ऑपरेशन किया जाता था, लेकिन डॉक्टर के साथ ओटी को पुरानी से नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने में ओटी का काम बंद हो गया। इस कारण माइनर सर्जरी भी बंद हो गई थी। अब डॉक्टर मिलने के साथ ओटी तैयार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2025, 22:41 IST
Siddharthnagar News: संकट खत्म, दो माह बाद अब फिर शुरू होंगे ऑपरेशन #CrisisIsOver #OperationsWillStartAgainAfterTwoMonths #SubahSamachar