Messi vs Ronaldo: मेसी को मिल सकती है रोनाल्डो से डेढ़ गुना ज्यादा सैलरी, अल हिलाल के साथ जुड़ने की संभावना
पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अर्जेंटीना को अपनी कप्तानी में विश्व चैंपियन बनाने वाले लियोनल मेसी भी अब सऊदी अरब की लीग में खेल सकते हैं। रोनाल्डो हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ जुड़े हैं। रोनाल्डो ने इस क्लब के साथ 2.5 साल का करार किया है और 2025 तक अल नस्र के लिए खेलेंगे। खबरों के अनुसार इस करार में उन्हें 200 मिलियन यूरो मिले हैं। फीफा विश्व कप से ठीक पहले रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन के साथ इंटरव्यू में अपने पुराने क्लब के कोच एरिक टेन हैग के खिलाफ बयान दिया था। इसके बाद उनका पुराने कल्ब के साथ अनुबंध समय से पहले ही खत्म हो गया था। रोनाल्डो के अल नस्र का हिस्सा बनने के बाद मेसी और रोनाल्डो के बीच कोई भी मैच होने की संभावना खत्म हो गई थी, क्योंकि मेसी पीएसजी के लिए खेलते हैं और ये दोनों टीमें अलग-अलग लीग का हिस्सा हैं। हालांकि, अब ये दोनों एक दोस्ताना मैच में एक दूसरे के सामने होंगे जो 19 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में अल हिलाल और अल नस्र की टीम पीएसजी के खिलाफ खेलेगी। अब संभावना जताई जा रही है मेसी भी सऊदी अरब की लीग का हिस्सा बन सकते हैं। रोनाल्डो के क्लब अल नस्र का विरोधी क्लब अल हिलाल मेसी को खरीदने की कोशिश में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल हिलाल मेसी को प्रति वर्ष 279 मिलियन यूरो से ज्यादा का भारी वेतन देने के लिए तैयार हैं। पीएसजी के साथ मेसी का संपर्क गर्मियों में समाप्त होने वाला है। बार्सिलोना के पूर्व कप्तान मेसी ने कतर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और गोल्डन बॉल भी अपने नाम की थी। पीएसजी में अपनी वापसी पर, मेसी ने एंगर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में स्कोर किया, जिससे टीम को 2-0 से जीत मिली। मेसी के 72वें मिनट के गोल के अलावा, ह्यूगो एकिटिके ने पेरिस में पांचवें मिनट में गोल किया। अगर अल हिलाल मेसी के साथ करारा करता है तो यह इस लीग का सबसे बड़ा करार हो सकता है। साथ ही इसके बाद मेसी और रोनाल्डो के बीच भिड़ंत की संभावना भी बढ़ जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 22:22 IST
Messi vs Ronaldo: मेसी को मिल सकती है रोनाल्डो से डेढ़ गुना ज्यादा सैलरी, अल हिलाल के साथ जुड़ने की संभावना #Football #International #MessiVsRonaldo #SubahSamachar