Croatia School Stabbing: 19 वर्षीय किशोर के सिर पर सवार हुआ खून, पहली कक्षा में चाकूबाजी; बच्ची की मौत, 8 घायल
दक्षिण पूर्वी यूरोपीय देश क्रोएशिया के एक स्कूल में चाकू घोंपने की घटना में सात वर्षीय लड़की की मौत हो गई। इस हिंसक वारदात में कई लोग घायल भी हुए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक क्रोएशिया के जाग्रेब में एक प्राथमिक स्कूल प्रेको एलीमेंट्री में चाकूबाजी की वारदात में सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में एक शिक्षक भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर है। हमलावर की शिनाख्त 19 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर शुक्रवार तड़के पहली कक्षा में घुसा और चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए। वारदात की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया। स्कूल में मौजूद और रेस्क्यू टीम के लोगों ने हताहतों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया के आंतरिक मंत्री डेवर बोजिनोविक ने पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की, जिसने हमला शुरू होने के 10 मिनट बाद ही हमलावर को काबू कर लिया। बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं: हमलावर की मां वहीं, हमलावर की मां ने क्रोएशियाई मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि उसके बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसे कई बार मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया जा चुका है। उन्होंने कहा, 'मैंने डॉक्टर से विनती की कि उसे छुट्टी न दी जाए क्योंकि वह बाहर जाने के लिए फिट नहीं है।' हमलावर स्कूल के पास रहता था और वहां से उसने पांच साल पहले पढ़ाई की थी। पीएम प्लेंकोविक ने देश को स्तब्ध कर देने वाला हमला बताया क्रोएशियाई सरकार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने कहा कि हमले ने देश को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस की भी घोषणा की। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री इरेना हिस्टिक उन अस्पतालों का दौरा करेंगे, जहां जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। सर्बिया के बाद सामने आई हमले की घटना क्रोएशिया और बाल्कन क्षेत्र के अन्य देशों में स्कूलों में चाकूबाजी जैसे अपराध कम ही देखने को मिलते हैं। हालांकि, यह घटना पड़ोसी देश सर्बिया में हाल ही में हुई घटना के बाद हुई है, जिसमें पिछले साल बेलग्रेड में स्कूलों को निशाना बनाकर की गई दो सामूहिक गोलीबारी भी शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 03:33 IST
Croatia School Stabbing: 19 वर्षीय किशोर के सिर पर सवार हुआ खून, पहली कक्षा में चाकूबाजी; बच्ची की मौत, 8 घायल #World #International #Croatia #Zagreb #PrekoElementarySchool #DavorBojinovic #AndrejPlenkovic #SubahSamachar