Pratapgarh : जिलेभर में बूंदाबांदी से लहलहाई फसलें, 6.3 डिग्री लुढ़का तापमान का पारा
जिलेभर में शनिवार सुबह बूंदाबादी के साथ मौसम बदल अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ हुई आसमान में बादलों की मौजूदगी बढ़ गई। जिले के ग्रामीण अंचल में हल्की बारिश तो शहरी क्षेत्र में बूंदाबांदी देखने को मिली। बूंदाबांदी व हल्की बारिश गेहूं, आलू, सरसों के साथ ही चना व मटर के लिए फायदेमंद है। किसान बेमौसम बारिश से खुश हैं। वहीं, अधिकतम तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तेज हवा, बिजली गिरने व बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बीते बुधवार के बाद शनिवार सुबह हल्की बूंदाबांदी मौसमी फसलों के लिए वरदान साबित हुई है। उसर भूमि में गेहूं की पहली सिंचाई से किसानों को छुटकारा मिला तो तिलहन और दलहन की फसलें लहलहा रही हैं। बारिश की बूंदें वातावरण में मौजूद नाइट्रोजन को पौधों की जड़ों तक पहुंचा रही हैं। जिससे फसलाें को लाभ हुआ है। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गेहूं, चना,मटर व सरसों को बेमौसम बारिश से अधिक फायदा होगा। पानी की बूंदों के साथ नाइटस आक्साइड पौधों की जड़ों तक पहुंचेगा। उसर भूमि की फसलों को हल्का पानी काफी लाभदायक है। वहीं जिन किसानों ने सिंचाई कर ली है, वह खेतों में जलजमाव न होने दें। जिले में गेहूं 1.68 लाख हेक्टेयर, 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों एवं चना, मटर व आलू की 30 हजार हेक्टेयर में बुआई हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 18:03 IST
Pratapgarh : जिलेभर में बूंदाबांदी से लहलहाई फसलें, 6.3 डिग्री लुढ़का तापमान का पारा #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhWeather #WeatherToday #CrimeNewsToday #SubahSamachar