Prayagraj : वकील-डाक कर्मचारी मारपीट के मामले में क्रॉस एफआईआर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
कचहरी डाकघर में शनिवार को वकीलों और कर्मचारियों के बीच मारपीट के मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की गई है। महिला अधिवक्ता ने शनिवार को ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रविवार को पोस्टमास्टर की ओर से भी एफआईआर लिखाई गई है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट, छेड़खानी, और लूटपाट की रिपोर्ट लिखाई है। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मामला शनिवार दोपहर का है। रामबाग निवासी महिला अधिवक्ता रजिस्ट्री कराने डाकघर पहुंचीं थी। इसी दौरान उनका काउंटर पर बैठे कर्मचारी सज्जन सिंह से विवाद हो गया। जानकारी पर महिला के अधिवक्ता पति व उनके कुछ साथी पहुंच गए, जिस पर वहां मारपीट होने लगी। जमकर तोड़फोड़ भी हुई। सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। वहां अच्छी खासी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए थे। मामले को बढ़ता देख पीएसी भी बुला ली गई। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने डाककर्मियों को वहां से बाहर निकाला। महिला अधिवक्ता ने रात में ही डाक कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमास्टर सीएल मिश्रा की तहरीर पर महिला अधिवक्ता, उसके पति तथा एक अन्य के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। अज्ञात में सैकड़ों वकीलों के खिलाफ भी प्राथमिकी लिखाई गई है। इसमें मारपीट, छेड़खानी, लूट और सरकारी काम में बाधा जैसी धाराएं शामिल हैं। इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 00:03 IST
Prayagraj : वकील-डाक कर्मचारी मारपीट के मामले में क्रॉस एफआईआर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो #CityStates #Prayagraj #DakVibhag #Advocate #PostOffice #SubahSamachar