Indore News: नर्मदा जयंती पर उमड़ी भ़ीड़, खंडवा रोड पर दस किलोमीटर लंबा जाम लगा
नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर, बड़वाह में स्नान के लिए शनिवार को लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि खंडवा रोड पर दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहन ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। पुलिस जवान जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहे, लेकिन रात तक जाम नहीं खुला। बाद में भारी वाहनों को इंदौर ही मानपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। नर्मदा जयंती पर हर साल ओंकारेश्वर, महेश्वर, बड़वाह में लोग पर्व स्नान के लिए जाते है। शनिवार को भी खंडवा रोड पर सुबह से यातायात का दबाव बढ़ने लगा था। दोपहर एक बजे तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन फिर ओंकारेश्वर की तरफ आने वाले वाहन बड़वाह के ब्रिज पर फंसने लगे। इसके बाद बड़वाह के बाजार वाले इलाके में वाहनों की कतार लग गई। धीरे-धीरे बलवाड़ा तक यातायात प्रभावित हो गया। जो लोग खंडवा या बुरानपुर जाना चाहते थे। वे करही, खरगोन होते हुए खंडवा की तरफ पहुंचे, जबकि शाम को ओंकारेश्वर जाने के लिए निकले लोगों को फिर घरों की तरफ लौटना पड़ा। जंगल के रास्ते से आए इंदौर यातायात बाधित होने के कारण ओंकारेश्वर से इंदौर की तरफ आने वाले कई वाहन चालकों ने काटकूट के जंगलों का रास्ता चुना। उदयनगर, कंपेल होते हुए वाहन इंदौर पहुंचे,जबकि ओंकारेश्वर से इंदौर की तरफ आने वाले कई वाहन चालक बड़वाह से नांद्रा, मंडलेश्वर, महेश्वर होते हुए इंदौर की तरफ पहुंचे। मार्ग बंद होने के कारण भी ट्रैफिक धीमा खंडवा रोड का निर्माण चल रहा है। इस कारण कई हिस्सों में एक तरफ का मार्ग बंद है। इस वजह से भी वाहनों की रफ्तार इस मार्ग पर धीमी रही, हालांकि घाट वाले हिस्से में ज्यादा यातायात बाधित नहीं हुआ,क्योकि आगे जाम की जानकारी मिलने के बाद लोग सिमरोल, बलवाड़ा से पहले ही रुक गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 17:55 IST
Indore News: नर्मदा जयंती पर उमड़ी भ़ीड़, खंडवा रोड पर दस किलोमीटर लंबा जाम लगा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #SubahSamachar