Kanpur: सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार, DM ने किया निरीक्षण, इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार देर रात उमड़ी भीड़ रविवार सुबह तक बरकरार रही। इसके मद्देजनर जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने रविवार सुबह ही स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने डिप्टी सीटीएम, स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया यात्रियों की संख्या के हिसाब से हर पंद्रह से बीस मिनट में ट्रेनें प्रयागराज को रवाना हो रही हैं। स्टेशन पर अगर यात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, तो उन्हें होल्डिंग एरिया में ठहराकर थोड़ी थोड़ी संख्या में स्टेशन में प्रवेश दिलाया जाएगा, ताकि भगदड़ जैसी स्थितियां ना बनें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार, DM ने किया निरीक्षण, इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #Mahakumbh2025 #KanpurCentralStation #SubahSamachar