Kangra News: महाकाल मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 20 ने किए दर्शन

बैजनाथ (कांगड़ा)। भादो माह के चौथे शनिवार के अवसर पर महाकाल मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शनि शीला पर काले तिल, तेल और काले रंग की वस्तुएं अर्पित की। मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे, जबकि सुबह 8 बजे के बाद श्रद्धालुओं की लंबी लाइनों का सिलसिला शुरू हुआ और यह देर शाम होने वाली आरती तक जारी रहा। अनुमान के अनुसार लगभग 20 हजार श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक हुए।मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों के सहयोग से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर न्यास के ट्रस्टी ओम प्रकाश, रमेश कुमार, प्रीतम कटोच, जगदीश मेहता, विपिन राणा, नितिन कटोच सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं, विधायक किशोरी लाल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वास्थ्य विभाग के शिविर में भाग लिया।मंदिर पुजारी राम कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को अंतिम मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह शनि शीला पर काले रंग की वस्तुएं अर्पित करने से नव ग्रहों की कू दृष्टि से बचाव संभव है। न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम संकल्प गौतम ने मेले के सफल आयोजन के लिए श्रद्धालुओं और स्थानीय सहयोगियों की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: महाकाल मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 20 ने किए दर्शन #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar