बलदेव छठ: मंगल बधाई गीतों से गूंजा क्षेत्र, दधिकाधौं उत्सव में प्रसाद लूटने की होड़; मल्ल विद्या का प्रदर्शन
तीर्थनगरी मथुरा के बलदेव में ब्रजराज श्रीदाऊजी महाराज के जन्मोत्सव की खुशी में बलदेव छठ महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सेवायतों ने मंगल बधाई व पद समाज का गायन किया। श्रीदाऊजी के विशेष दर्शन को श्रद्धालु अपलक उन्हें निहारते रहे। सोमवार की दोपहर विशेष अभिषेक व शृंगार किया गया। हीरा जवाहरात को आभूषण पहनकर दाऊजी महाराज ने भक्तों को दर्शन दिए। जन्मोत्सव की खुशी में दधिकाधौं उत्सव मनाया गया। इसमें नारियल फल, मेवा प्रसाद स्वरूप लुटाए गए। नारियल फल लूटने की होड़ मची रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:09 IST
बलदेव छठ: मंगल बधाई गीतों से गूंजा क्षेत्र, दधिकाधौं उत्सव में प्रसाद लूटने की होड़; मल्ल विद्या का प्रदर्शन #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #ShriDaujiMaharajBirthday #BaldeoChhath #ShriDaujiMaharajTemple #SubahSamachar