Chitrakoot News: धर्मनगरी में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, हुई परेशानी
चित्रकूट। दीपावली पर्व की अमावस्या मेला पर जिले के अलावा गैर जनपद के भी श्रद्धालुओं की भीड़ धर्मनगरी में जुटी है। इससे वाहनों की संख्या बढ़ी है। शहर से लेकर बेड़ी पुलिया तक रात दिन जाम की स्थिति रहती है। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवती अमावस्या मेला में जिले के कोने कोने से श्रद्धालु मंदाकिनी में डुबकी लगाने रामघाट पहुंचे। इसके बाद भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। पूरा परिक्रमा मार्ग जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। इसी के साथ पड़ोसी जिले फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, बांदा, हमीरपुर के अलावा मध्य प्रदेश के सतना, रीवा सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु रोडवेज व निजी वाहनों से धर्मनगरी पहुंचे। इससे यातायात पर भी काफी प्रभाव पड़ा। शहर के अंदर तो वाहन रेंगते रहे। शहर के धनुष चौराहा, बस स्टैंड, पुरानी कोतवाली, शंकर बाजार, अमानपुर, बेड़ी पुलिया, शिवरामपुर, भरतकूप, खोही सहित अन्य स्थानों पर वाहनों के बढ़ने से जाम जैसी स्थिति बनी रही। यही हाल कर्वी रेलवे स्टेशन का रहा। जहां रात में आने वाली ट्रेनों से श्रद्धालुओं की भीड़ आई। इससे रेलवे स्टेशन के अंदर बाहर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। श्रद्धालुओं को रामघाट पहुंचने में कठिनाईयां हुई। बहुत से श्रद्धालु तो पैदल ही रामघाट के लिए निकल पड़े।कौशांबी के निखिल सिंह ने बताया कि बाइक से भगवान कामतानाथ के दर्शन व दीपदान करने आया था। यहां शहर घुसते ही जाम के झाम से जूझना पड़ा। फतेहपुर के रानीपुर बहेरा निवासी प्राणेश अग्निहोत्री ने बताया कि अपनी कार से दीपावली पर्व पर दीपदान करने आए थे लेकिन प्रशासन ने वाहनों को कई किमी पहले ही रोक दिया था, इससे पैदल ही रामघाट व कामतानाथ के दर्शन करने जाना पड़ा। 12 सीकेटीपी-7- परिचय- दिवाली मेले को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से शहर से लेकर सीताप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:09 IST
Chitrakoot News: धर्मनगरी में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, हुई परेशानी #CrowdOfDevoteesGatheredInDharmanagari #CausedTrouble #SubahSamachar