Ayodhya News: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़, इंतजाम नाकाफी
अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या में निरंतर भीड़ उमड़ रही है। सबसे ज्यादा दबाव अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर है। दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद अयोध्या धाम स्टेशन पर सुविधाओं को परखा गया तो कई कमियां पाई गईं। यहां केवल दो प्लेटफार्म से ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस कारण भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के 300 जवान लगे हुए हैं। यात्रियों को माइक से पीली पट्टी के पीछे रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सी भी लगाई गई है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। प्रवेश गेट पर तीन बैगेज स्कैनर लगाए गए हैं। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी जांच होती है। 235 सीसीटीवी कैमरों से पूरी व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। इन कैमरों से न केवल प्रवेश और निकासी के मार्गों की, बल्कि टेढ़ी बाजार व रामपथ से आ रही भीड़ के रुख की भी निगरानी की जा रही है। कमांड कंट्रोल रूम में निगरानी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एक दरोगा और दो सिपाही भी तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर कवर्ड और ओपन होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं। इसमें 22,000 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। कवर्ड होल्डिंग एरिया में 4000 यात्री, ओपन होल्डिंग एरिया में 10,000 यात्री और एयर कॉन्कोर्स एरिया में 8000 यात्रियों को रोका जा रहा है। इस दौरान, यात्रियों को उनकी टिकट से संबंधित भी जानकारी दी जा रही है।यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर हेल्पिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए दवा और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:15 IST
Ayodhya News: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़, इंतजाम नाकाफी #CrowdsAreGatheringAtAyodhyaDhamRailwayStation #ArrangementsAreInadequate #SubahSamachar