Hamirpur (Himachal) News: होली मेले में उमड़ी भीड़, बनी जाम की स्थिति
सचित्रअवकाश वाले दिन लोगों ने मेले में जमकर की खरीदारीमेले में सफाई व्यवस्था सही न होने से लोगों में दिखी निराशासंवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर में रविवार को खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस को जाम की स्थिति से निपटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुजानपुर चौगान में होली मेला लगा हुआ है। अवकाश वाले दिन में काफी संख्या में लोगों ने चौगान का रुख किया। मौसम साफ होने के कारण लोग सुबह से मेले में पहुंचना शुरू हो गए। इस कारण करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वाहन धीरे-धीरे सरकते हुए हुए आगे बढ़ रहे थे। इस कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए प्रयास किए, लेकिन लोगों की भीड़ के सामने ये प्रयास विफल साबित हुए।बॉक्सकूड़ादानों से बाहर निकल रहा है कूड़ा सुजानपुर होली मेले में सफाई की स्थिति भी बदहाल बनी हुई है। चौगान में सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे हुए हैं। ये डस्टबिन भी कूड़े से भर गए हैं । कूड़ा भी डस्टबिनों से बाहर निकला हुआ है। ऐसे में सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ दुकानदार पहले गीले कचरे को चौगान में फेंक रहे हैं, उसके बाद उसे कूड़े वाली गाड़ी में डाल रहे हैं। जिस कारण चौगान भी गंदगी पसरी हुई है। मेले में आने वाले लोग भी दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं। मेले में आए लोगों ने नगर परिषद से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी है। अक्षय, सुमित, अनिल, राजन आदि ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को समय पर कूड़ा उठाना चाहिए। कूड़ादानों को दुकानों की साइड में लगाया जाना चाहिए ताकि लोगों को चलने में भी परेशानी न हो।कोट-रविवार को काफी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रयास किए हैं।-राकेश, एसएचओ सुजानपुर पुलिस थाना-सुजानपुर चौगान में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। सफाई कर्मियों को भी इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।-अजमेर सिंह, ईओ, नगर परिषद सुजानपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 17:58 IST
Hamirpur (Himachal) News: होली मेले में उमड़ी भीड़, बनी जाम की स्थिति #CrowdsGatheredAtHoliFair #TrafficJamSituationCreated #SubahSamachar