Basti News: मंदिरों में भीड़, पूजा-अर्चना के साथ हुई दिन की शुरुआत
बस्ती। दीपावली के दिन अल सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार होने के नाते बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। लोग भगवान भोलेनाथ को आस्था के जल से नहलाने के बाद उन्हें यथा शक्ति मिष्ठान, फल, पुष्प आदि का चढ़ावा भी चढ़ाए। माता पार्वती और गणेश- लक्ष्मी की भी विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में से सुबह से घंट-घड़ियाल की गूंज होने लगी। भगवान श्री गणेश, कार्तिकेय, माता पार्वती, महादेव की सवारी नंदी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी एवं अन्य जरूरतमंदों को दान पुण्य के साथ मिठाई भी दी गई।कुछ लोगों ने यथाशक्ति दान पुण्य किया। मंदिर परिसर में जगह-जगह दीपावली के अवसर दीपक भी जलाए। लोगों ने अपने मनोरथ पूरा करने के लिए देवी-देवताओं की सच्चे मन से आराधना की। इसी तरह शहर के रौता चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर, श्री शननैश्वर मंदिर, गांधीनगर स्थित हनुमान मंदिर, आवास विकास मां काली मंदिर, रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मां काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। शाम पांच बजे के बाद महिलाएं, और पुरुष सभी एक साथ दीपक जलाने पहुंचे। थोड़ी ही देर में मंदिर परिसर दीयों के रोशनी से जगमग हो उठा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:29 IST
Basti News: मंदिरों में भीड़, पूजा-अर्चना के साथ हुई दिन की शुरुआत #BastiNews #SubahSamachar
