Hamirpur (Himachal) News: मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कन्यापूजन कर लिया आशीर्वाद
रामनवमी पर जिलाभर में हुए कार्यक्रम, लोगों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामनासंवाद न्यूज एजेंसी रंगस/लदरौर/हमीरपुर। रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को जिलाभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिरों और घरों में लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के कजंक पूजन और श्रीरामचरितमानस का पाठ करवाया। लोगों ने मंदिरों में आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की। संतोषी माता मंदिर खुथड़ी स्थित लदरौर में रामनवमी के अवसर पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गए थी। दिनभर श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर पूजा अर्चना की और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में एसडीएम भोरंज शशिपाल एवं एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने भी शीश नवाया। मंदिर कमेटी के प्रधान बलंवत सिंह ने उन्हें स्मृति चिह्न और माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया। उप मंडल नादौन के तहत बलडूहक क्षेत्र में स्थित स्वामी देवानंद कुटिया में भी राम नवमी के उपलक्ष्य में भव्य हवन यज्ञ और कन्या पूजन भी किया गया। कुटिया में सैकड़ों लोगों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। कुटिया के स्वामी सत्य देव ने कहा नवरात्र में शांति पूर्ण ढंग से इस धार्मिक उत्सव मनाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 19:23 IST
Hamirpur (Himachal) News: मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कन्यापूजन कर लिया आशीर्वाद #CrowdsOfDevoteesGatheredInTemples #PerformedKanyaPujaAndTookBlessings #SubahSamachar