Delhi NCR News: मां कात्यायनी के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की रही भीड़

अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। महानवमी और अष्टमी के नजदीक आने के साथ ही सभी प्रमुख शक्तिपीठों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। रविवार को छुट्टी होने के कारण भक्तों ने पूरे दिन मंदिरों में मां कात्यायनी के छठे स्वरूप की पूजा-अर्चना की। शास्त्रों के अनुसार, नवरात्र के दौरान छठे दिन मां कात्यायनी का पूजन विशेष महत्व रखता है।छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्त हाथों में प्रसाद की थाली लिए मां के जयकारे के साथ दर्शन करने पहुंचे और लंबी लाइनों में लगकर पूजा-अर्चना की। वहीं बद्रीभगत झंडेवालान मंदिर में भी मां कात्यायनी का विशेष शृंगार और पूजा-अर्चना की गई। कालकाजी मंदिर में फूल मालाओं से मां के छठे स्वरूप का शृंगार किया। महरौली स्थित योग माया मंदिर और बाहरी रिंग रोड स्थित काली मां मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रीत विहार स्थित गुफा वाले मंदिर में श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही कतार में लगना शुरू कर दिए थे। मंदिरों में सुरक्षा और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: मां कात्यायनी के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की रही भीड़ #CrowdsOfDevoteesGatheredInTemplesToHaveDarshanOfMaaKatyayani #SubahSamachar