Delhi NCR News: त्योहारों पर बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़

सरोजिनी नगर, चांदनी चौक और सदर बाजार में बढ़ी रौनक, भीड़ नियंत्रण और पार्किंग बनी चुनौतीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से पहले राजधानी के प्रमुख बाजारों सरोजिनी नगर, चांदनी चौक और सदर बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। कपड़े, मिठाइयां, सजावटी सामान और उपहारों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।बढ़ती भीड़ के बावजूद बाजारों में सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। खरीदारों को अपने वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग नहीं मिल रही है। अब पुलिस ने महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मार्केट एसोसिएशन से भी महिला सुरक्षाकर्मी मांगे हैं। सरोजिनी नगर बाजार में मंगलवार को खरीदारों की काफी भीड़ रही। यहां दिनभर खरीदारों की भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानों के बाहर अतिक्रमण और सड़कों पर खड़े वाहन स्थिति को और खराब कर रहे हैं। वहीं, पार्किंग स्थलों की कमी से लोग वाहन सड़क किनारे खड़े करने को मजबूर हैं। यहां सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी हैं।सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि पुलिस की तरफ से महिला सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है। इसके तहत एसोसिएशन की तरफ से 10 सुरक्षाकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें छह महिला सुरक्षाकर्मी शामिल होंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए तैनात होगा अतिरिक्त पुलिस बल चांदनी चौक और सदर बाजार में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। संकरी गलियों में लोगों की भीड़ और फेरीवालों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। आपात स्थिति में दमकल वाहनों के लिए रास्ता तक नहीं बचने की स्थिति है। पुलिस का कहना है कि अगले कुछ दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। विशेष ट्रैफिक योजना भी बनाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: त्योहारों पर बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ #CrowdsOfShoppersThrongedTheMarketsDuringTheFestiveSeason. #SubahSamachar