Kota News: रामगंज मंडी में राम कथा करने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़
जिले में श्रीराम कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर गुरुवार को माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। एयरपोर्ट पर उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जिससे कुछ समय के लिए हालात बेकाबू हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एयरपोर्ट पर एक महिला भक्त आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कार की ओर दौड़ पड़ी, जिसे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इसके बावजूद श्रद्धालुओं ने मोबाइल कैमरों में उनके फोटो और वीडियो कैद किए और जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी है और वे चाहते हैं कि देश शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़े। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:निजी बस ऑपरेटरों का फूटा गुस्सा, 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल एयरपोर्ट से निकलने के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इंदिरा विहार स्थित अपने भक्त राजेंद्र अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। यहां भी उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और फूलों से सजावट की गई। उन्हें देखने के लिए लोग घरों की बालकनियों और गेट पर खड़े नजर आए। कार से उतरते ही आचार्य ने हाथ हिलाकर भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया। गौरतलब है कि पहले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का कोटा में रोड शो और बोरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए कोटा के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे भक्त के निवास पहुंचे और वहां से रामगंज मंडी के लिए रवाना हो गए। रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में वे अगले तीन दिनों तक श्री राम कथा का वाचन करेंगे, जिसमें एक दिन पर्ची कार्यक्रम भी रखा गया है। रामगंज मंडी में निकली 4 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन को लेकर गुरुवार को रामगंज मंडी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ कृषि उपज मंडी से हुआ, जो खैराबाद मेला स्थल तक पहुंची। करीब 4 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय वातावरण से सराबोर हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 21:18 IST
Kota News: रामगंज मंडी में राम कथा करने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़ #CityStates #Kota #Rajasthan #RamganjMandi #BabaBageshwar #AcharyaDhirendraShastri #ShriRamKatha #KotaAirport #RamganjMandiAssembly #AgriculturalProduceMarket #KalashYatra #SubahSamachar
