Rohtak News: हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट व नकदी चुराई
रोहतक। शहर के राहड़ रोड स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोर चांदी का मुकुट, छत्र व 2 हजार की नकदी चुराकर ले गए। इस संबंध में मंदिर की प्रबंधन समिति के प्रधान ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक गुरुनानकपुरा निवासी ओमप्रकाश आहूजा ने बताया कि राहड़ रोड पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर है। मंदिर संचालन कमेटी का वह प्रधान है। 23 दिसंबर की रात को चोर मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपात्र से 2 हजार की नकदी के अलावा मंदिर से चांदी का छत्र व मुकुट चुराकर ले गए। वारदात की सूचना से मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अब केस दर्ज की जांच टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 23:47 IST
Rohtak News: हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट व नकदी चुराई #Theft #Cash #Temple #Jewellery #SubahSamachar