Rahul Gandhi Security: CRPF का आरोप- 'विदेश यात्राओं पर राहुल गांधी ने किया सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन'
CRPF on Rahul Gandhi Security: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की ओर से पिछली विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का जिक्र किया है। CRPF ने राहुल गांधी को भी एक अलग पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है। CRPF ने कहा है कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह गंभीर चिंता का विषय है। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कवर के साथ उच्चतम स्तर की 'जेड+' सुरक्षा प्राप्त है। उन्होंने कई मौकों पर अनिवार्य सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने में समर्थता जताई। CRPF ने हाल ही में राहुल और खरगे दोनों को भेजे गए पत्र में कहा कि इस तरह की चूक वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को कमजोर करती है और उन्हें संभावित जोखिमों के प्रति संवेदनशील बना सकती है। सूत्रों ने मुताबिक, CRPF ने 10 सितंबर को दोनों नेताओं को भेजे गए अलग-अलग पत्रों में यह मुद्दा उठाया और भविष्य की यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। अपने पत्र में CRPF ने राहुल गांधी की इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया जैसे देशों की विदेश यात्राओं का जिक्र किया। यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी की सुरक्षा जांच के दायरे में आई है। इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे मामलों को उजागर किया है, जहां उन्होंने कथित तौर पर स्थापित प्रोटोकॉल की अनदेखी की, जिससे संभावित खतरों को लेकर चिंताएं पैदा हुईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:26 IST
Rahul Gandhi Security: CRPF का आरोप- 'विदेश यात्राओं पर राहुल गांधी ने किया सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन' #IndiaNews #National #CrpfOnRahulGandhiSecurity #CrpfOnRahulGandhiSecurityBreach #RahulGandhiSecurityCrpf #CrpfOnRahulGandhiSecurtyBreech #RahulGandhiCrpfSecurity #CrpfSecurityRahulGandhi #RahulGandhiSecurityBreachCrpf #RahulGandhiOnSecurity #CrpfOnRahulGandhi #RahulGandhiOnSecurityLapse #SubahSamachar