CRPF Jawan Suicide: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट

CRPF Jawan Suicide Case:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के इंजरम कैंप में तैनात सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिगरी दोस्त की दगाबाजी से परेशान होकर हेड कांस्टेबल नीलेश गर्ग ने खुद को गोली मारी थी। आरोपी दोस्त जवान की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था, उसने नीलेश को उसकी पत्नी की एडिट की गई कुछ तस्वीरें भी भेजी थीं। जिसके बाद नीलेश ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने छह पेज के सुसाइड नोट में दगाबाज दोस्त की करतूत भी लिखी। आइए, जानते हैं कि अब तक की जांच में क्या सामने आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CRPF Jawan Suicide: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #SubahSamachar