सीआरएस पोर्टल में सेंध: झारखंड से छत्तीसगढ़ तक के लोगों के जारी किए गए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र

सीआरएस पोर्टल में सेंध लगाकर साइबर ठगों ने बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव संजय गोस्वामी की यूजर आईडी हैक कर झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों के 2415 जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए। दो दिनों तक आईडी हैक रहने के बाद जब इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव को हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल थाना पुलिस से की। लेकिन ऑनलाइन एफआईआर कराने की बात कहकर साइबर सेल थाना पुलिस ने इस मामले को टाल दिया। इधर, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराकर विभाग पोर्टल से जारी फर्जी जन्म प्रमाणपत्रों को रद्द कराकर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गया। जबकि फर्जी ढंग से जारी जन्म प्रमाणपत्रों का साइबर ठगों ने कहां और किस काम के लिए इस्तेमाल किया, इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। 2415 जन्म प्रमाणपत्र कर दिए थे जारी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए अब सीआरएस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिम्मेदार अफसर यूजर आईडी के साथ पासवर्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराते आ रहे हैं। सितंबर में साइबर ठगों ने बड़ागांव विकास खंड के ग्राम पंचायत सचिव संजय गोस्वामी की आईडी हैक कर उनके अधीन आने वाली तीन ग्राम पंचायत दिगारा, वनगुवां व कोलवां से 2415 जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए और ग्राम पंचायत सचिव को इसकी भनक नहीं लगी। कार्रवाई को लेकर साइबर थाने से लेकर पंचायत विभाग ने बरती उदासीनता दो दिन बाद जब उन्हें इस फर्जीवाड़े का पता चला तो विभाग में हड़कंप मच गया। 9 सितंबर को ग्राम पंचायत सचिव ने इसकी शिकायत साइबर सेल थाने में की। साइबर सेल पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। उधर, ग्राम पंचायत सचिव ने मामला अफसरों के संज्ञान में लाकर हैक की गई आईडी ब्लॉक कराकर उससे जारी सभी जन्म प्रमाणपत्र रद्द कर आगे की जांच-पड़ताल से हाथ पीछे खींच लिया। पंचायत सचिव का यह है कहना ग्राम पंचायत सचिव संजय गोस्वामी ने बताया कि सर्वाधिक जन्म प्रमाणपत्र झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के जारी किए गए थे। पूरा रिकॉर्ड निरस्त कराने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि नई आइडी बनने के बाद अब उससे पुराना रिकॉर्ड निकालना मुश्किल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीआरएस पोर्टल में सेंध: झारखंड से छत्तीसगढ़ तक के लोगों के जारी किए गए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र #CityStates #Jhansi #CrsPortal #Burglary #FakeBirthCertificate #PanchayatSecretary #IdHacked #SubahSamachar