Pilibhit News: गले की नस काटी... गुप्तांग कुचला, मुजम्मिल को तड़पा-तड़पाकर मारा; आरोपी ने कबूली वारदात
पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के निवासी मुजम्मिल की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी के मुताबिक वर्ष 2020 में उधार लिए सात हजार रुपये न लौटा सका तो मुजम्मिल उसका यौन शोषण करने लगा। चार साल तक यह सिलसिला चला। इसके बाद वह साथियों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसलिए उसकी हत्या कर दी। आरोपी के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने गुर्गे सहित उसे न्यायालय में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:39 IST
Pilibhit News: गले की नस काटी... गुप्तांग कुचला, मुजम्मिल को तड़पा-तड़पाकर मारा; आरोपी ने कबूली वारदात #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #MurderCase #Crime #Police #SubahSamachar