Roorkee News: लक्सर शुगर मिल में नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी पेराई

मशीनों के ट्रायल के साथ तेज हुई गन्ना पेराई सत्र की तैयारियांलक्सर। लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। मिल प्रबंधन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मशीनों के ट्रायल के साथ ही सीजनल कर्मचारियों को भी नवंबर माह की शुरुआत में कार्य पर बुलाया जा रहा है। लक्सर शुगर मिल में बीते साल सात नवंबर से पेराई सत्र शुरू हुआ था। इस वर्ष भी नवंबर माह के पहले सप्ताह में मिल में गन्ने की पेराई शुरू हो जाएगी। क्षेत्र में गन्ना लगभग तैयार है। गन्ना कोल्हुओं पर भी गन्ना पहले से पहुंचने लगा है। ऐसे में किसानों को अब मिल चलने का इंतजार है। मिल प्रबंधन की ओर से मरम्मत आदि कार्य पूरा कराने के बाद अब मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है। इसके साथ ही सीजनल कर्मचारियों को भी नवंबर माह की शुरुआत से कार्य पर बुलाया जा रहा है। लक्सर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गन्ना आयुक्त की बैठक में मिलों की ओर से पेराई सत्र पर चर्चा की गई थी। इसी के अनुसार नवंबर माह के पहले सप्ताह में पेराई शुरू हो जाएगी। इसके लिए मशीनों के ट्रायल के साथ ही सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: लक्सर शुगर मिल में नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी पेराई #CrushingWillStartInLuxorSugarMillFromTheFirstWeekOfNovember. #SubahSamachar