Cryptocurrency: अमेरिकी बैंकिंग संकट की आशंका से हिला क्रिप्टो बाजार, बिटकॉइन 5.6 फीसदी टूटा
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गुरुवार को एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली। बिटकॉइन में तेज बिकवाली के चलते बाजार में नई लिक्विडेशन लहर आई, जिससे प्रमुख ऑल्टकॉइन भी कई हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गए। ये भी पढ़ें:Report:त्योहारी सीजन शुरू होते ही ज्यादा खर्च करने लगे भारतीय, महंगाई कम होने के कारण बाजार पर बढ़ा भरोसा कोइनगेको में हुईभारी गिरावट कोइनगेको के आंकड़ों के अनुसार, बिटकॉइन पिछले 24 घंटों में 5.6 प्रतिशत गिरकर 1,04,853 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं इस गिरावट से कुल क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण घटकर 3.64 ट्रिलियन डॉलर रह गया। यह जुलाई के बाद से इसका सबसे नीचला स्तर है। क्रिप्टो बाजार में गिरावट के कारण मार्केट-मेकिंग फर्म कैलाडन के शोध प्रमुख डेरेक लिम ने डिक्रिप्ट को बताया कि हालिया क्रिप्टो बाजार में आई तेज गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकिंग सेक्टर की स्थिरता को लेकर बढ़ती चिंताएं हैं। उन्होंने बताया कि यह घबराहट अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकों में ऋण पुस्तिका से जुड़ी समस्याओं की खबरों से शुरू हुई। इनमें जायंस बैनकॉरपोरेशन और वेस्टर्न अलायंस जैसे ऋणदाता शामिल हैं। इन खबरों के बाद अमेरिकी बैंक शेयरों में तेज बिकवाली हुई, जिसका असर जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों-जैसे क्रिप्टो-पर भी पड़ा। लिम ने कहा कि जैसे-जैसे वित्तीय क्षेत्र में चिंताएं बढ़ीं, निवेशकों की जोखिम लेने की इच्छा लगभग सभी बाजारों में कमजोर पड़ी। स्वाभाविक रूप से, क्रिप्टो बाजार भी नीचे आया क्योंकि ट्रेडर्स सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर भागे। ऑल्टकॉइन्स पर भारी असर पिछले हफ्ते की फ्लैश क्रैश से पहले से कमजोर पड़े ऑल्टकॉइन्स ने इस बार और गहरी गिरावट झेली। एथेरियम 7.4% टूटा, एक्सआरपी, सोलाना, ट्रॉन, डॉजकॉइन और कार्डानो में 4% से 9% तक की गिरावट आई, जबकि बीएनबी ने सबसे ज्यादा 12.3% की गिरावट दर्ज की। बड़ी लिक्विडेशन की मार कॉइनग्लास के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में कुल 1.09 अरब डॉलर की लिक्विडेशन हुई। इनमें से 55% से अधिक बिटकॉइन और एथेरियम ट्रेडर्स से जुड़ी थी। यह संकेत देता है कि लेवरेज्ड पोजिशन में भारी अनवाइंडिंग हुई है। आशावादी बने हुए हैं विश्लेषक फिलहाल जहां बाजार में शॉर्ट-टर्म दृष्टिकोण बेयरिश (नकारात्मक) बना हुआ है, वहीं लिम का कहना है कि क्रिप्टो बाजार की दीर्घकालिक संरचना अब भी बुलिश मार्केट स्ट्रक्चरमें है। इसका समर्थन डिक्रिप्ट की पैरेंट कंपनी दास्तान के प्रेडिक्शन प्लेटफॉर्म मायरियड पर भी देखने को मिला, जहां उपयोगकर्ताओं ने 66% संभावना जताई है। यह संभावित रिकवरी की उम्मीद को दर्शाता है। हालांकि, अल्पावधि में ट्रेडर्स की धारणा अब भी कमजोर है। रिपोर्ट के अनुसार बिटकॉइन के 1,20,000 डॉलर की बजाय 1,00,000 डॉलर तक गिरने की संभावना शुक्रवार सुबह 68% तक बढ़ गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:49 IST
Cryptocurrency: अमेरिकी बैंकिंग संकट की आशंका से हिला क्रिप्टो बाजार, बिटकॉइन 5.6 फीसदी टूटा #BusinessDiary #National #Cryptocurrency #Bitcoin #CryptoMarket #SubahSamachar