CS Professional Topper List: सीएस प्रोफेशनल में भूमि और प्रशिल ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी सूची

ICSI CS Professional June 2025 Topper List:भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने जून सत्र की आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे को घोषणा कर दी है। परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही इस परीक्षा के टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। CS Professional Toppers List 2025: सीएस प्रोफेशनल जून टॉपर लिस्ट सीएस प्रोफेशनल जून परीक्षा के सिलेबस 2017 में एक लड़का और दो लड़कियों ने टॉप किया है। प्रशिल सिंह ने पहली रैंक हासिल की है, डिम्पल शर्मा ने दूसरी रैंक और देशना जैन ने तीसरी रैंक हासिल की है। यहां क्लिक करके पढ़ें सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट का लाइव अपडेट सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2022) की टॉप-3 टॉपर लिस्ट में एक लड़का और दो लड़कियों ने जगह बनाई है। भूमि विनोद मेहता ने पहली रैंक हासिल की है और ओस्मी गुप्ताने दूसरी रैंक, जबकि औम भाविन मेहता ने तीसरी रैंक हासिल की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CS Professional Topper List: सीएस प्रोफेशनल में भूमि और प्रशिल ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी सूची #Education #National #IcsiResultJune2025 #SubahSamachar