IPL 2026: 'लोग मुझे भी प्रीति जिंटा से ट्रेड कर रहे', सैमसन के CSK में आने के सवालों पर CEO विश्वनाथन का जवाब

आईपीएल के अगले सीजन से पहले सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में एक ही सवाल है, क्या राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी में दिखाई देंगे पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं कि सैमसन का ट्रेड लगभग तय हो गया है। इन अफवाहों ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य अधिकारी काशी विश्वनाथन ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा लगता तो नहीं, पर कुछ भी संभव है।' यानी न तो उन्होंने पूरी तरह इनकार किया और न ही संभावना से पर्दा उठाया। इससे फैंस के बीच रहस्य और गहरा गया है कि कहीं सैमसन सच में चेन्नई की ओर तो नहीं बढ़ रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2026: 'लोग मुझे भी प्रीति जिंटा से ट्रेड कर रहे', सैमसन के CSK में आने के सवालों पर CEO विश्वनाथन का जवाब #CricketNews #International #Csk #SanjuSamsonTrade #MsDhoniIpl2026 #KasiViswanathan #ChennaiSuperKings #IplRetention2026 #RrVsCskTradeRumours #SubahSamachar