CSK vs DC Playing 11: चेपॉक पर कुलदीप और नूर के बीच देखने मिलेगा मुकाबला, प्लेइंग-11 में बदलाव करेगा सीएसके?
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को जब मुकाबला खेला जाएगा तो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और नूर अहमद का प्रदर्शन देखने लायक होगा। पांच बार की चैंपियन सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 18:58 IST
CSK vs DC Playing 11: चेपॉक पर कुलदीप और नूर के बीच देखने मिलेगा मुकाबला, प्लेइंग-11 में बदलाव करेगा सीएसके? #CricketNews #National #CskVsDcPlaying11 #DcVsCskDream11Prediction #ChennaiSuperKingsVsDelhiCapitalsPlaying11 #IplPlaying11 #DelhiCapitalsVsChennaiSuperKingsIpl #Playing11 #IplTodayMatchPlaying11Prediction #SubahSamachar