CTRL: 'कंट्रोल' का पहला गाना 'मेरा बॉयफ्रेंड' जारी, अनन्या पांडे और यशराज मुखाटे ने मिलकर बनाया 'वायरल सॉन्ग'
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म 'कंट्रोल' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। दोनों पिछले कुछ समय से इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में अनन्या की फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। अब निर्माताओं ने प्रशंसकों के बीच फिल्म को लेकर और उत्साह बढ़ाने के लिए इसका पहला गाना जारी कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:16 IST
CTRL: 'कंट्रोल' का पहला गाना 'मेरा बॉयफ्रेंड' जारी, अनन्या पांडे और यशराज मुखाटे ने मिलकर बनाया 'वायरल सॉन्ग' #Bollywood #Entertainment #National #Ctrl #YashrajMukhate #CtrlSong #AnanyaPandey #VikramadityaMotwane #SubahSamachar