DU: सीयूईटी को लेकर नहीं रही कोई उलझन, डीयू कॉन्क्लेव में छात्रों की हर शंका पर मिला समाधान

DU: दिल्ली-एनसीआर के छात्रों की सीयूईटी संबंधी शंकाओं को दूर करने के लिए सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में शनिवार को कैनवास-सीयूईटी एंड न्यू ऐज करियर विषय पर मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इसमें 700 से ज्यादा छात्रों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। साथ ही देश-विदेश की यूनिवर्सिटी के 80 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। अलग-अलग विश्वविद्यालयों के ने के प्रतिनिधियों ने छात्रों को करिअर के सोल्युशन द्वारा कॉन्क्लेव आयोजित किया गया था। कॉन्क्लेव की प्रयोजक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी थी। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दाखिला डीन प्रोफेसर हनीत गांधी ने छात्रों और अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सीयूईटी का पेपर कभी मुश्किल नहीं आया है। परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग का जरूर ध्यान रखें। 13 भाषाओं में सोयूईटी परीक्षा आयोजित की जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National Cuet Du



DU: सीयूईटी को लेकर नहीं रही कोई उलझन, डीयू कॉन्क्लेव में छात्रों की हर शंका पर मिला समाधान #Education #National #Cuet #Du #SubahSamachar