CUET PG City Intimation Slip 2025 Live: कभी भी जारी हो सकती है सीयूईटी पीजी की सिटी स्लिप; जानें ताजा अपडेट
CUET PG 2025 City Intimation Slip:157 विषयों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए तीन पालियों में परीक्षा आयोजित करेगा - शिफ्ट 1 सुबह 9 से 10.30 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 12.30 से दोपहर 2 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2025, 16:21 IST
CUET PG City Intimation Slip 2025 Live: कभी भी जारी हो सकती है सीयूईटी पीजी की सिटी स्लिप; जानें ताजा अपडेट #Education #National #CuetPg2025 #Cuet #Nta #SubahSamachar