CUET UG 2025: सीयूईटी परीक्षा 13 मई से शुरू, शहर सूचना पर्ची आज होगी जारी
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट (UG) 2025 की परीक्षा 13 मई 2025 से शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए लाखों छात्र तैयारी में जुटे हुए हैं। परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी। इस बीच, एनटीए ने घोषणा की है कि उम्मीदवारों के परीक्षा शहर की जानकारी 7 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। शहर की सूचना मिलने से अभ्यर्थियों को अपनी यात्रा और अन्य आवश्यक तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। यह पर्ची केवल परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी देती है। यह एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता, समय और अन्य निर्देश होंगे
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 07:36 IST
CUET UG 2025: सीयूईटी परीक्षा 13 मई से शुरू, शहर सूचना पर्ची आज होगी जारी #Education #National #SubahSamachar