Varanasi: बनारस सहित देश के पांच शहरों में विकसित होंगे सांस्कृतिक केंद्र, मंत्रालय ने अफसरों से लिए सुझाव

सांस्कृतिक मंत्रालय वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सांस्कृतिक केंद्र ( कल्चरल स्पेल) विकसित कराएगा। शनिवार को सांस्कृतिक मंत्रालय की संयुक्त सचिव मुग्धा सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। संयुक्त सचिव ने कहा कि वाराणसी के लिए एक पॉडकॉस्ट सर्विस पर काम किया जाए। प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार, युवा वर्ग को इसमें शामिल करने की आवश्यकता है। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, नमो घाट समेत अन्य स्थलों पर चिह्नित स्थानों को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। काशी की विशाल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के माहात्म्य को प्रसारित करने के लिए लिटरेरी फेस्टिवल समेत जन भागीदारी के अन्य कार्यक्रम भी हो सकते हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिसर में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में विगत वर्षों में लाइट एंड साउंड शो, देव दीपावली पर प्रोजेक्शन शो, ग्रीन फायर क्रैकर के अलग-अलग कार्यक्रम कराए गए थे। आगे बोट रेस, बैलून फेस्टिवल, जी-20 सम्मेलन और शंघाई सहयोग संगठन के कार्यक्रम होने वाले हैं। बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कैलेंडर बनाए जा रहे हैं। देव दीपावली से 7 दिन पूर्व से ही वाराणसी में कार्यक्रम हो सकते हैं। भविष्य में टेंट सिटी में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: बनारस सहित देश के पांच शहरों में विकसित होंगे सांस्कृतिक केंद्र, मंत्रालय ने अफसरों से लिए सुझाव #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar