मोक्ष उत्सव का समापन: छात्र-छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने बिखेरा जलवा, स्टैंडअप कॉमेडी देख लगे ठहाके
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी (एनएसयूटी) के तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव मोक्ष का सोमवार को समापन हुआ। अंतिम दिन छात्रों ने नृत्य प्रस्तुतिओं से जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में 150 से ज्यादा कॉलेजों के बच्चों ने 100 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस साल सांस्कृतिक उत्सव की थीम मिथक और रहस्य रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्राचीन रहस्यों की कहानियों को आधुनिक अंदाज में सुनाया। कार्यक्रम में अमर उजाला नॉलेज पार्टनर था। अंतिम दिन सांस्कृतिक व हिपहॉप नृत्य चर्चा का केंद्र रहा। अलग-अलग नृत्य ने छात्रों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस दौरान पुशअप, ठग ऑफ वॉर समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसके माध्यम से छात्रों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। वहीं, स्टैंड अप कॉमेडी देखकर खूब ठहाके लगाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 05:09 IST
मोक्ष उत्सव का समापन: छात्र-छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने बिखेरा जलवा, स्टैंडअप कॉमेडी देख लगे ठहाके #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #MokshaFestivalInDelhi #ThemeOfCulturalFestival #MythsAndMysteries #NetajiSubhashUniversityOfTechnology #MokshaFestivalInNsut #ConclusionOfFestivalMoksha #SubahSamachar