Mahoba News: बच्चों ने मचाया धमाल, नृत्य से मोहा मन

बेलाताल (महोबा)। हरवंश राठौर इंटर कॉलेज जैतपुर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियों से जमकर धमाल मचाया। फिल्मी और धार्मिक गीतों पर बच्चों ने नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक नीरज गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी व ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। छात्र अर्शलान ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। छात्रा जूली, प्रतीक्षा, नेहा और मीरा ने राष्ट्रीय एकांकी मेरा देश सदा आबाद रहे पर अभिनय किया।मुस्कान व नेहा ने तू है राधा गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वर्षा, वैशाली और दिव्यांशी ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया। उर्मिला, जूली व नीलू ने हम बच्चे हैं नादान गीत पर प्रस्तुति दी। मोहिनी, मनीषा और गोल्डी ने हम इंडिया वाले व अविनाश, साक्षी और प्रीति ने देश मेरा रंगीला गीत पर नृत्य किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरजाशंकर राठौर, प्रबंधक दिलीप राठौर, अखिलेश द्विवेदी, राजेश पांडेय, हेमंत, जावेद, शैलेंद्र मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dance Geet Karykrm



Mahoba News: बच्चों ने मचाया धमाल, नृत्य से मोहा मन #Dance #Geet #Karykrm #SubahSamachar